जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया जाना मील का पत्थर : अमित शाह


 


केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किया जाना देश की एकता और अखंडता के लिए ''मील का पत्थर है और यह राज्य का विकास सुनिश्चित करेगा। शाह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले जाट समुदाय के गढ़ जींद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।


अमित शाह ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) का पद सृजित करने के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वतंत्रता दिवस पर की गई घोषणा देश की रक्षा को कई गुना मजबूती प्रदान करेगी। सीडीएस पद के सृजन की सिफारिश 1999 के करगिल युद्ध के बाद की गई थी। इसका उद्देश्य सेना के तीनों अंगों और सरकार एवं सेना के बीच बेहतर तालमेल होना है। सीडीएस प्रमुख रक्षा एवं रणनीतिक मुद्दों पर प्रधानमंत्री के एकल बिंदु सैन्य सलाहकार के तौर पर कार्य करता है।